सुखदेव
सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907ई को पंजाब के लुधियाना में गोपरा में हुआ था।उनके पिता का नाम रामलाल थापर और माता का नाम रल्लादेवी था।बचपन में ही सुख देव के पिता का स्वर्गवास हो गया था,इनका पालन-पोषण उनके ताऊ अचिंतराम ने किया था।
सांडर्स की हत्या
जलियांवाला बाग हत्याकांड के कारण पूरे देश में आक्रोश का माहौल था और सुखदेव जी इसके कारण बहुत ही दुखी हुए फिर जब सुखदेव ने लाहौर के नेशनल कॉलेज में प्रवेश किया तब उनकी मुलाकात भगत सिंह व उनके साथियों से हुयी। इसके बाद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव ने मिलकर लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने की योजना बनाई और इसके लिए 19 दिसंबर 1928ई को अंग्रेज अफसर सांडर्स की हत्या कर दी। सरदार भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने जब असेंबली में बम फेंका और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया तब राजगुरु को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर मुकदमा चलाया गया कुछ समय बाद अंग्रेजी सरकार ने उनको फांसी की सजा सुना दी।
फांसी की सजा
23 मार्च 1931ई को लाहौर के के कारागार में भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दे दी गयी।
No comments:
Post a Comment