List Of Top 10 Richest Businessman of India/भारत के 10 सबसे अमीर ताकतवर कारोबारी
1.मुकेश अंबानी
2.राधाकृष्ण दमानी
राधाकृष्ण दमानी जी D mart store के founder हैं। इनके कई राज्यों में Stores हैं,ये लम्बी अवधि के Investment पर ध्यान देते हैं। इनकी कंपनी का IPO 21 मार्च 2017 को Share market में list हुआ। इनकी Networth लगभग 13•8 विलियन डॉलर है।
3.शिवनाडार
शिवनाडार HCL कंपनी के Founder होने के साथ-साथ S•S•N इंजीनियरिंग कॉलेज के संस्थापक भी हैं,इन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया व इंजीनियर कॉलेज की स्थापना की।इनकी Networth लगभग 13•8 विलियन डॉलर है।
4. उदय कोटक
उदय कोटक Kotak महिंद्रा बैंक के Managing Director हैं,इनकी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस लेने वाली पहली कंपनी है,इन्होंने 2015 में जनरल इंश्योरेंस में कदम रखा व सफलता प्राप्त की। इनकी Networth 10•4 विलियन डॉलर है।
5. गौतम अदाणी
गौतम अदाणी अदानी समूह के संस्थापक व अध्यक्ष हैं।अदानी समूह कोयला खनन,तेल,गैस व बंदरगाहो का व्यापार करता है।इनकी Networth लगभग 8•9 विलियन डॉलर है।
6. सुनील मित्तल
इस list में 6वे नम्बर पर नाम आता है सुनील मित्तल का। सुनील मित्तल भारतीय समूह के संस्थापक व अध्यक्ष है,ये भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के चेयरमैन है।इनकी Networth लगभग 8•8 विलियन डॉलर है ।
7.Cyrus•S•Poonawalla
ये Poonawalla Group के चेयरमैन हैं व Seeram Institute of India के संस्थापक हैं। इनके यहां पहले घोड़ों का काम होता था फिर इन्होंने Seeram industry में कदम रखा और बहुत प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त की।इनकी Networth लगभग 8•2 विलियन डॉलर है ।
8. कुमार विरला
कुमार विरला Aditya Birla Group के चेयरमैन हैं,ये पदभार इन्होंने पिता की मृत्यु के बाद संभाला,इनका काम सीमेंट,उर्वरक बनाने का था फिर इन्होंने ट्रांसफॉर्मर,सॉफ्टवेयर व दूरसंचार बनाने का काम शुरू कर दिया। इनकी Networth लगभग 7•6 विलियन डॉलर है।
9. लक्ष्मीमित्तल
Steel Industry में लक्ष्मी मित्तल का नाम जाना माना है, इन्होंने इंडोनेशिया में अपनी सबसे पहली इस्पात कंपनी शुरू की,इन्हें 2008 में पदम विभूषण से भी सम्मानित किया गया। इनकी Networth लगभग 7•4 विलियन डॉलर है।
10• अजीम प्रेमजी
अजीम प्रेमजी Wipro(western indian products limited) के संस्थापक है। इन्होंने अजीम प्रेमजी foundation खोला जो एजुकेशन को बढ़ावा देता है,इन्होंने अपनी दौलत का 25% दान में दे दिया। इनकी Networth लगभग 6•1 विलियन डॉलर है।
No comments:
Post a Comment